Nepal, Pashupatinath Temple: पशुपतिनाथ मंदिर हिंदू आस्था का केंद्र कहा जाता है, जहां पर हर रोज लोग मंदिर के दर्शन करने आते हैं। लेकिन अब ये मंदिर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट में ईसाई महिला की नियुक्ति की गई है, जिसकी वजह से नेपाल में खूब विरोध हो रहा है। ईसाई महिला की नियुक्ति को लेकर नेपाल की संसदीय समिति ने विरोध जताया है। ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक के पद पर हुई ताजा नियुक्ति को खूब बवाल हो रहा है।
World Cup 2023 फाइनल की हार पर पहली बार बोलें Rohit Sharma, कहा- हार को पचाना आसान नहीं था
ईसाई महिला की नियुक्ति पर बवाल
हाल ही में संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री की तरफ से पशुपति क्षेत्र विकास कोष के कार्यकारी निदेशक के पद पर लक्ष्मी पुन नाम की महिला की नियुक्ति हुई। माओवादी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता तथा पार्टी सदस्य रही पुन की नियुक्ति पर कई लोगों सवाल खड़ा किया। जब स्थानीय मीडिया ने लक्ष्मी के ईसाई होने दावा किया तो ये मामला संसदीय समिति तक जा पहुंचा।
World Biggest Caves: ये है विश्व की सबसे बड़ी गुफा, जहां खड़ी हो सकती है 30 मंजिला ऊंची इमारत
ईसाइयत को नहीं मानने वाले को देशद्रोही बताने वाले संस्कृति मंत्री सुदन किरांती अभी उस विवाद से निकल भी नहीं पाए थे कि पशुपतिनाथ ट्रस्ट में ईसाई महिला की नियुक्ति को लेकर फिर विवादों में घिर गए। पर्यटन संबंधी संसदीय समिति की बैठक में सांसदों ने हिन्दुओं के आस्था का केन्द्र पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट में ईसाई महिला की नियुक्ति को लेकर विरोध किया और नियुक्ति से संबंधित सभी कागजात तीन दिनों के अंदर संसदीय समिति में पेश करने का आदेश भी दिया।
नियुक्ति से संबंधी दस्तावेज जमा करने का आदेश
संसदीय समिति की बैठक के बाद समिति के सभापति राजकिशोर यादव की तरफ से जारी निर्देश में 3 दिनों के अंदर लक्ष्मी की नियुक्ति से संबंधी दस्तावेज को जमा करने को कहा। समिति के सदस्य रहे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सांसद डॉ. धवल शमशेर राणा ने इस मामले में कहा कि, जिस मकान में लक्ष्मी पुन रहती हैं उसी मकान मालिक ने उन पर ईसाई होने और नियमित रूप से चर्च जाकर प्रार्थना करने का प्रमाण मीडिया को दिया। उन्होंने कहा कि, अगर ये सच है तो लक्ष्मी की ट्रस्ट में नियुक्ति करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं पर घात है।
नेपाल के संस्कृति मंत्री पर ईसाइयत को बढ़ावा देने और पशुपतिनाथ ट्रस्ट से लेकर लुम्बिनी ट्रस्ट तक में ईसाइयों की घुसपैठ कराने का आरोप लगता रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)