Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPakistan Army: पाकिस्तान में बड़ा आतंकवादी हमला, 5 सैनिकों की मौत

Pakistan Army: पाकिस्तान में बड़ा आतंकवादी हमला, 5 सैनिकों की मौत

Pakistan Army, इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला हुआ जिसमें पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि आतंकियों ने कुर्रम जिले में सुरक्षा बलों के एक वाहन को उड़ा दिया। हमले में पांच सैनिक मारे गए।

22 आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि इन सैनिकों की उम्र 24 से 33 साल के बीच है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बयान में भी किसी खास इकाई को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। इस बीच, पंजाब प्रांत की पुलिस ने 22 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः- राफाः राहत शिविर पर बड़ा हमला, पूरे इलाके में दागे गए गोले, 22 लोगों की मौत, कई घायल

आतंकियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

पंजाब आतंकवाद निरोधक विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, इस सप्ताह प्रांत के विभिन्न जिलों में 152 खुफिया-आधारित ऑपरेशन किए गए। इसमें इस्लामिक स्टेट, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और लश्कर-ए-झांगवी के 22 आतंकी पकड़े गए। बयान के मुताबिक, इलाके में मौजूद आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है। हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें