One Nation One Election Bill: भारतीय संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 आज विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया। इस विधेयक को पेश करने का प्रस्ताव 263 मतों के पक्ष में और 198 मतों के विपक्ष में पारित हुआ। खास बात यह रही कि नई संसद में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हुई।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मतदान की आधुनिक प्रक्रिया पर कटाक्ष करते हुए एक्स पोस्ट में कहा कि 129वें संविधान संशोधन विधेयक को पेश करने के लिए मतदान के दौरान संसद में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग विफल रही। कई मतों की गिनती नहीं की गई। अंत में कागजी मतों से ही सही संख्या का पता चला।
One Nation One Election Bill: 369 सांसदों ने किया मशीन के जरिए वोटिंग
सूत्रों ने उनके इस बयान का खंडन किया है। उनका कहना है कि यह पहला अवसर था जब नई लोकसभा कक्ष में स्वचालित वोट रिकॉर्डिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया। कुल 369 सांसदों ने मशीन के जरिए अपने वोट दर्ज किए, जबकि शेष 92 वोट पर्चियों के जरिए डाले गए। पर्चियों के माध्यम से डाले गए मतों में से 43 पक्ष में तथा 49 विपक्ष में थे।
ये भी पढ़ेंः- Amit Shah Speech in Rajya Sabha: संविधान पर जमकर बरसे अमित शाह
यह उल्लेखनीय है कि अब इलेक्ट्रॉनिक रूप से मत विभाजन के समय सांसद अपनी सीटों पर लाल, हरे तथा पीले बटनों का उपयोग करके क्रमशः विरोध, समर्थन तथा मतदान से दूर रहने का विकल्प चुन सकते हैं। मतदान करने के पश्चात उनका मत तथा उनकी सीट संख्या स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।