देश Featured

ओमिक्रोन साधारण सर्दी जुकाम नहीं है, इसलिए सावधान रहे लोग

नई दिल्लीः नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि ओमिक्रोन को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो कि खतरनाक साबित हो सकता है। लोग इसे साधारण सर्दी जुकाम की तरह मान रहे हैं जो कि गलत है। कई देशों में इसके नतीजे देखे जा रहे हैं।

बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. वीके पॉल ने कहा कि टीकाकरण के कारण ओमिक्रोन से लोग कम अस्पताल जा रहे हैं। लेकिन ओमिक्रोन को लोग हल्के में न लें और सावधानी बरतें। लोग मास्क पहने और हेल्थ हाइजीन का पूरा ख्याल रखें।

उन्होंने कहा कि कुछ डेटा के आधार पर भी यह सिद्ध हुआ है कि टीका लगवाने वाले 78 प्रतिशत लोगों में ओमिक्रोन के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसी के साथ 90-95 प्रतिशत ऐसे लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत भी नहीं पड़ी है। इसलिए जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है उन्हें वैक्सीन लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-राष्ट्रीय युवा दिवस पर अजय देवगन ने लिखा मोटिवेशनल नोट, कहा- सच कहूँ तो…

उल्लेखनीय है कि देश में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए मामले सामने आए वहीं 60,405 लोग स्वस्थ होकर अपने घर घए हैं। इस बीच 442 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। ताजा आंकड़ों के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 9,55,319 पहुंच गई है। वहीं संक्रामकता दर भी बढ़कर 11.05 प्रतिशत पर है। वहीं ओमीक्रोन मामलों की बात करें तो अब तक इस नए वैरिएंट के 4,868 केस सामने आ चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)