उत्तर प्रदेश

Noida: 48 घंटे बाद भी सुलग रही डंपिंग ग्राउंड की आग, बुझाने में लग सकते हैं कुछ और दिन

smoldering-even-after-48-hours

Noida Dumping Ground: नोएडा के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगी आग बुधवार को 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सुलग रही है। 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सैकड़ों चक्कर लगा चुकी हैं और पानी का छिड़काव कर चुकी हैं, लेकिन आग अभी भी नहीं बुझ रही है।

मौके पर भेजे गए टैंकर

आग के कारण निकले धुएं के कारण आसपास के इलाके गैस चैंबर बन गए हैं। 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। नोएडा अथॉरिटी ने जेसीबी मशीन मंगवाई है और आसपास की मिट्टी खोद रही है ताकि अंदर लगी आग को फैलने से रोका जा सके। नोएडा अथॉरिटी की ओर से भी कई टैंकर मौके पर भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने अंतरिम राहत देने से किया इनकार

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह क्षेत्र दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है। इस स्थान पर बागवानी का कचरा डंप किया जाता है। तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके धुएं से आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। इसलिए इस पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

पिछले साल इसी सीजन में जब यहां आग लगी थी तो करीब पांच दिन लग गए थे। अगले 24 घंटे के अंदर इस पर पूरी तरह से काबू पाने की कोशिश की जा रही है। सीएफओ पहले ही बता चुके हैं कि आग असामाजिक तत्वों ने लगाई है। यह आग कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने लगाई है। आग बुझाने के बाद उनकी निशानदेही पर काम किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)