फरीदाबादः केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल में अत्याधुनिक डिलिवरी सेंटर का उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नरेंद्र गुप्ता भी थे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे को जन्म देना महिलाओं के जीवन के सबसे कीमती पलों में से एक है। मां और नवजात शिशु को दुनिया में सर्वोत्तम देखभाल की आवश्यकता होती है। मुझे विश्वास है कि यह अत्याधुनिक सुविधा शहर के स्वास्थ्य संबंधी इंफ्रास्ट्रचर के लिए देश में इस तरह के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों के बराबर होगी।
यह भी पढ़ेंः-फंदे से झूलता मिला ऑर्केस्ट्रा डांसर का शव, हत्या या आत्महत्या…
इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि एक महिला के लिए मातृत्व से जुड़ी यादें जीवन भर साथ रहती हैं। यह प्रीमियम बर्थिंग सेंटर इस अनुभव को सुखद बनाने और इस प्रक्रिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस सेंटर को बनाने में न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जच्चा-बच्चा से जुडी सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)