नक्सलियों को विस्फोटकों की सप्लाई देने जा रहे आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे

0
28

जगदलपुर: बस्तर जिले की पुलिस ने नक्सलियों (Naxalites) के लिए विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करने वाले नौ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इन्हें बास्तानार-काकलूर मार्ग पर विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) के लिए विस्फोटक सामग्री की सप्लाई करने वाले आरोपितों से पूछताछ में उक्त समान को बीजापुर जिले में सक्रिय नक्सलियों को पहुंचाये जाने की बात बताई है। सभी आरोपितों को थाना कोड़ेनार में कार्रवाई उपरांत शुक्रवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने गरीबों के कल्याण के लिए नहीं किया कोई काम:…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोड़ेनार अन्तर्गत पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री नक्सलियों (Naxalites) को सप्लाई किया जा रहा हैं। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोड़ेनार विकासचंद्र राय, निरीक्षक लालजी सिन्हा एवं शिशुपाल सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीम गठित कर बास्तानार-काकलूर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर घेराबंदी कर नौ संदेहियों जिनसे उजोर बेड़ता निवासी कोड़ेनार, कृष्णा प्रसाद साव निवासी पश्चिम बंगाल एवं कोसा कवासी, रामेश्वर पुजारी, अनंत रामजायसवाल, बालसिंह तामू, बबलू मरकाम, मंगलू राम कुहरामी, मनीराम सभी निवासी बीजापुर जांगला को गिराफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर विस्फोटक सामग्री बूस्टर 83 एम.एम. 09 नग, कोर्डेक्स वायर 02 बंडल, डेटोनेटर 13 नग,सेफ्टी फ्यूज (हरा) 2.5 मीटर, सेफ्टी फ्यूज (लाल) 1 मीटर, एक्सल वायर 31नग डेटोनेटर लगा हुआ बरामद किया गया।

गिराफ्तार आरोपितों से पूछताछ करने पर पता चला कि जिस दौरान जांगला क्षेत्र में सक्रिय नक्सली सदस्यों का सम्पर्क उजोर बेड़ता और कृष्णा प्रसाद साव से हुआ, जिनके द्वारा विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने की बात तय हुई थी। उजोर बेड़ता और कृष्णा प्रसाद साव के द्वारा उक्त विस्फोटक सामग्री काकलूर मार्ग पर देना निश्चित किये थे।

उक्त विस्फोटक सामग्री की डिलीवरी के दौरान सभी नौ आरोपितों को पकड़ा गया है। पूछताछ पर बीजापुर से पकड़े गये कोसो उर्फ कोसा कवासी जो थाना जांगला अन्तर्गत माटवाड़ा का जनमिलिशिया सदस्य एवं रामेश्वर पुजारी नक्सलियों (Naxalites) के लिए विस्फोटक एवं अन्य सामानों का सप्लायर एवं अनंतराम जायसवाल, बालसिंह तामू, बबलू मरकाम, मंगलू राम कुहरामी और मनीराम काफी समय से नक्सल गतिविधियों में संलिप्त हैं। मामले में सभी नौ आरोपितों के विधि विरुद्व क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत थाना कोड़ेनार में अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…