Featured जम्मू कश्मीर

आतंकवाद के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कश्मीर से तमिलनाडु तक ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA interrogated
नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। दोनों मामले आतंकवाद से जुड़े हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, एजेंसी की टीम ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी वित्तपोषण के मामले में जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी जम्मू जिले के बडगाम, कुलगाम और गुज्जर नगर शहीदी चौक इलाके में चल रही है। NIA के मुताबिक, टीम ने कुलगाम में पूर्व जमात प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर छापेमारी की है। ये दोनों नेता प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हैं। आतंकी वित्तपोषण के आरोपों के चलते फरवरी 2019 में गृह मंत्रालय ने इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। ये भी पढ़ें..इंडो-कैनेडियन ट्रक ड्राइवर पर ड्रग सप्लाई का आरोप, 87 लाख डॉलर की कोकीन जब्त

तमिलनाडु में 27 जगहों पर छापेमारी

इसके अलावा तमिलनाडु में NIA 2022 के दौरान कोयंबटूर में हुए बम धमाके को लेकर राज्य में 27 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस धमाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का हाथ था। इस मामले में NIA की टीम एक साथ छापेमारी करने के लिए त्रिची, मदुरै, तिरुनेलवेली, कोयंबटूर और चेन्नई पहुंच चुकी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)