क्राइम

पांवटा साहिब में नशीले कैप्सूल का कारोबार कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा

नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के बातापुल पर एक युवक के पास से पुलिस टीम के द्वारा युवक के पास भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल (capsule) बरामद किए हैं। जानकारी अनुसार देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 33 साल का चेतन नामक एक युवक निवासी नाहन जिला सिरमौर बातापुल में किराये के मकान पर रहकर नशीले कैप्सूल (capsule) बेचने का अवैध कारोबार करता है।

ये भी पढ़ें..मान सरकार का एक और बड़ा फैसला, 424 VIP की हटाई...

जिस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के किराए के मकान पर छापा मारा और उसके किराए के मकान की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान पुलिस को 348 नशीले कैप्सूल (capsule) वरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने शनिवार को बताया कि देर रात एक व्यक्ति से 348 कैप्सूल (capsule) बरामद किए हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है आरोपी से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)