Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुख्तार अंसारी आधी रात के बाद बांदा जेल में होगा शिफ्ट, गोपनीय...

मुख्तार अंसारी आधी रात के बाद बांदा जेल में होगा शिफ्ट, गोपनीय रखा गया रोडप्लान

लखनऊः उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच सुर्खियों में रहा बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बांदा की जेल में आधी रात के बाद पहुंचने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को यूपी के बांदा जनपद से 10 गाड़ियों में पुलिस की टीमें सुबह 10 बजे के बाद रवाना हुई थी उन्हें पंजाब की रोपड़ जेल पहुंचने में लगभग 18 घंटे लग गए। इस बारे में बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीमें रास्ता भटक गई थी। जिससे उन्हें रोपड़ तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगा। अंसारी को रोपड़ जेल की बैरिक नंबर 1 में रखा गया था उसे हैंडओवर करने के लिए दोपहर 12 बजे के आसपास यूपी पुलिस की टीम रोपड़ जेल के अंदर पहुंची। उसके बाद कागजी खानापूर्ति होती रही।

अंसारी की मेडिकल जांच भी कराई गई है। इस बीच यह भी जानकारी है कि मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा बेहद सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मुख्तार के सुरक्षा कारणों से पंजाब से बांदा तक आने के लिए रोड प्लान को बेहद गोपनीय रखा गया है साथ ही टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन को सर्विलांस में लगाया गया है ताकि किसी तरह की गोपनीयता भंग न होने पाए।

यह भी पढ़ेंःदीपिका चिखलिया ने ससुर के निधन पर लिखा भावुक पोस्ट, बोलीं-मुझे…

माफिया विधायक मुख्तार अंसारी के बांदा पहुंचने से पहले ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जेल के बाहर सड़क के किनारे अस्थाई गार्ड रूम बनाया गया है यहां दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें कंट्रोल रूम भी बना है यहां पर आगंतुक का नाम, पता लिखा जाता है और कैदियों से मिलने वालों का आवेदन भी लिया जाता है। जो व्यक्ति जेल के अंदर जा रहे हैं उनके सामान की तलाशी ली जा रही है ताकि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु अंदर न जाने पाए। इसी तरह जेल की बाउंड्री व आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से बराबर निगरानी की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें