भोपाल: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को हुई कमेटी की बैठक में रफत वारसी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कमेटी के 12 सदस्यों में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हैं, लेकिन उन्होंने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।
मध्यप्रदेश हज कमेटी की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया करीब तीन घंटे तक चली। जिसके बाद रफत वारसी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने उप संचालक डॉ. नीलेश देसाई को अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था। मीटिंग और चुनावी प्रक्रिया हज हाउस ग्राम सिंगारचोली गुलमोहर गार्डन के पीछे एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में संपन्न हुई। रफत वारसी के नाम के प्रस्ताव का कोई विरोध नहीं होने पर उन्हें अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें-बाबरी मस्जिद के विध्वंस की 30वीं बरसी पर ओवैसी ने कही…
गौरतलब है कि सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी में सदस्यों की नियुक्ति की है। इनमें भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद, इरशाद मेव रतलाम, बिलाल अली छतरपुर, इरफान खान ग्वालियर, काजी फुरकान भिंड, हैदर अली महूवाला इंदौर, मेहमूद खान कटनी, आमिर बक्श भोपाल, रफत वारसी श्योपुर, रोजेना कुरैशी जबलपुर, जम्मू बेग सिंगरौली और शबाना अंजुम सीहोर शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)