Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP Budget session: बजट सत्र के चौथे दिन विधानसभा में लेखानुदान पेश...

MP Budget session: बजट सत्र के चौथे दिन विधानसभा में लेखानुदान पेश करेगी मोहन सरकार

भोपाल: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। बजट सत्र (budget session)के चौथे दिन लेखानुदान आएगा। जिसमें करीब एक लाख करोड़ से ज्यादा का लेखानुदान होने का अनुमान है। इस बजट में केंद्र सरकार के बजट के अहम प्रावधानों को शामिल किया जाएगा। हालांकि, प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार इस सत्र में बजट पेश नहीं करेगी, वो सिर्फ अपनी योजना का अनुमानित खर्च बताएगी।

बता दें, विधानसभा के चालू सत्र में उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा सदन के पटल पर साल 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। लेखानुदान के माध्यम से विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में खर्च होने वाली राशि दी जाएगी। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपने अंतरिम बजट भाषण में प्रदेश की वित्तीय स्थिति का ब्योरा रखेंगे। इसके साथ ही अभी तक अर्जित सफलताओं का उल्लेख करते हुए सरकार की प्राथमिकताएं बताएंगे। वित्त विभाग द्वारा सभी सदस्यों को लेखानुदान की जानकारी पेन ड्राइव में दी जाएगी। जुलाई में जब बजट सत्र होगा, उसके पहले नए सदस्यों को टैबलेट दिए जाएंगे। चूंकि, ये बजट नहीं लेखानुदान है इसलिए इस पर सदन में विभागवार चर्चा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें…अस्पताल में भर्ती Mithun Chakraborty, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर लिया हालचाल

मोटे अनाज को दिया जाएगा प्रोत्साहन

लेखानुदान में मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रति क्विंटल दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए प्रावधान किया जाएगा। साथ ही लाड़ली बहना को प्रतिमाह दी जाने वाली एक हजार 250 रुपये की राशि के हिसाब से चार माह का आवंटन महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति और मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए राशि भी निर्धारित की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें