spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमRanchi: ‘... तो खोपड़ी खोल देंगे’, दुकानों पर फायरिंग कर बदमाशों ने...

Ranchi: ‘… तो खोपड़ी खोल देंगे’, दुकानों पर फायरिंग कर बदमाशों ने पर्चा फेंका

crime

रांची: रांची (Ranchi) के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दो स्थानों पर फायरिंग की और फरार हो गये। पहले माया इंटरप्राइजेज मेडिकल स्टोर और फिर माहिलोंग स्थित शशोधर बाइक वर्क्स में फायरिंग की गई। अपराधियों ने दोनों जगहों पर पर्चे फेंके हैं। जिसमें लिखा है कि बिना राजू भाई की अनुमति के दुकान नहीं खुलेगी, नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी. सोनू सिन्हा के नाम से पेपर फेंके गए हैं।

अपराधियों ने मेडिकल स्टोर पर दो राउंड फायरिंग की, जबकि शशोधर बाइक वर्क्स के पास भी दो राउंड फायरिंग की गई. हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गोली मेडिकल स्टोर के ठेले पर लगी। इससे शीशा टूट गया। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी मुख्यालय प्रथम मूमल राजपुरोहित, टाटीसिल्वे थाना प्रभारी सह निरीक्षक महेंद्र करमाली व तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों जगहों से एक-एक खोखा बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें..Brij Bhushan Singh: दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर झामुमो ने उठाए…

ऑटो चालक की हत्या करने वालों का नहीं लगा सुराग –

चुटिया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के पास ऑटो चालक रोहित झा की हत्या करने वाले दोनों अपराधियों का अब तक सुराग नहीं लग सका है। देर रात दोनों अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। इस वजह से सीसीटीवी फुटेज में भी उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस ने कुछ अपराधियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। शीघ्र सफलता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रविवार की देर रात चुटिया थाना क्षेत्र के ऑटो चालक रोहित कुमार झा को चाकू मार दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें