Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशश्रद्धालुओं से भरी मिनी डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, दस की...

श्रद्धालुओं से भरी मिनी डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, दस की मौत, कई घायल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी मिनी डीसीएम अनियंत्रित होकर 40 फिट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 42 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बढ़पुरा थाना क्षेत्र में हुए यह भीषण हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसएसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा के बाह तहसील स्थित पिनाहट से ये लोग मिनी डीसीएम में सवार होकर इटावा के लखना स्थित कालीभान मन्दिर झंडा चढ़ाने आ रहे थे। डीसीएम जैसे ही ऊंगी के आगे चकरनगर के पास कसौआ गांव पहुंचा, तभी मोड़ पर अनियंत्रित होकर डीसीएम 40 फीट खाई में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय बढ़पुरा थाने की पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर घायल श्रद्धालुओं को खाई से निकालते हुए पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ेंः बिहार लौटने वाले लोगों को स्किल के आधार पर रोजगार मुहैया…

जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि 52 श्रद्धालुओं से भरा मिनी डीसीएम लखना मन्दिर जा रहा था। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। 42 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे हैं। इनका इलाज चल रहा है। नाजुक हालत में कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें