Gurugram News: निगम क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, खाली जमीनों, ग्रीन बेल्ट व सडक़ किनारों पर कचरे व मलबे को फेंकना दंडनीय अपराध है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई के लिए सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) का गठन किया हुआ है, जो क्षेत्र में 24 घंटे सातों दिन निगरानी व गश्त कर रही हैं।
Gurugram News: वाहनों पर लगाया गया 25 हजार का जुर्माना
नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने शनिशार को बताया कि, गत एक सप्ताह में एसएसएफ द्वारा विभिन्न स्थानों की निगरानी व गश्त के दौरान 11 वाहनों को पकड़ा गया है। इनमें से 7 वाहन मालिकों या चालकों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा चार वाहनों पर नियमों के तहत पांच हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है।
Gurugram News: अतिरिक्त निगमायुक्त ने दी जानकारी
अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि, एसएसएफ द्वारा गश्त के दौरान 11 वाहन अवैध कचरा या मलबा डंपिंग करते हुए पकड़े गए हैं। इनमें एचआर 26 सीई 7917, एचआर 51 सीसी 3718, महिंद्रा 275, सोनालिका डी 150, एचआर 26 डीवी 7340, यूपी 14 एलटी 9372, एचआर 38 एजी 7451, एचआर 55 एई 6949, एचआर 55 एटी 8796, एचआर 55 एयू 8295 तथा एचआर 55 एई 2934 शामिल हैं। टीम द्वारा अवैध रूप से गंदगी डालते हुए 2 सुपर सकर मशीनों को भी पकड़ा है, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली, दो खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास
Gurugram News: सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैंकने वालों पर होगी कार्रवाई
अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा व मलबा फैंकने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। एसएसएफ के सदस्य चारों जोन में 24 घंटे सातों दिन निगरानी व गश्त कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, शहर को गंदा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके वाहनों को जब्त करने के साथ ही संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज करवाने तथा भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।