उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

मायावती ने की केंद्र-राज्य सरकार की तारीफ, कार्यकर्ताओं से कोरोना पीड़ितों की मदद की अपील

Mayawati

लखनऊः देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन को लेकर बुरा हाल है। महामारी से निपटने के लिए मोदी व योगी सरकार द्वारा उठाये गए कदमों की तारीफ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने की है।

मायावती ने सोमवार को ट्विटर के जरिए कहा कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए ऑक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं, यह अच्छी बात है। मायावती ने मांग की है कि मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा उठाये गए कदम जमीनी स्तर पर समय से लागू होने चाहिये।

यह भी पढ़ेंःभाजपा सांसद रवि किशन ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने को देंगे 40...

वहीं, मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से कोरोना संकट में सहायता करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बसपा के लोग अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ्य के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते मदद जरूर करें। उन्होंने कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन करने की अपील की है।