Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है कांग्रेस, राहुल गांधी से...

आरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है कांग्रेस, राहुल गांधी से सावधान रहें- मायावती

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरक्षण संबंधी बयान पर तीख प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सालों से एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है।

दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा आरक्षण जारी रखने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सही समय आने पर कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी। अभी आरक्षण खत्म करने का समय नहीं है।

जातिगत जनगणना से सत्ता में आने का सपाना देख रही कांग्रेस

बता दें कि मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट किए। पूर्व सीएम मायावती ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की सरकार ने केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहते हुए ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया और न ही देश में जातिगत जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने का सपना देख रही है। इनके इस नाटक से सावधान रहें, जो भविष्य में कभी जातिगत जनगणना नहीं करा पाएंगे।”

राहुल गांधी पर मायावती का तीखा हमला

उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी के इस नाटक से सावधान रहें,जिसमें उन्होंने विदेश में कहा है कि जब भारत बेहतर स्थिति में होगा, तो SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे साफ है कि कांग्रेस सालों से इनके आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है।” इन वर्गों के लोगों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस खतरनाक बयान से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि जैसे ही यह पार्टी केंद्र की सत्ता में आएगी, इस बयान के बहाने निश्चित रूप से इनका आरक्षण खत्म कर देगी। संविधान और आरक्षण बचाने का ढोंग करने वाली इस पार्टी से इन लोगों को निश्चित रूप से सावधान रहना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः- Haryana Elections : AAP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है- मायावती

उन्होंने आगे कहा कि, असलियत में कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है। जब केंद्र में उनकी सरकार में उनका आरक्षण कोटा पूरा नहीं हुआ, तो इस पार्टी से न्याय न मिलने के कारण बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। लोगों को सावधान रहना चाहिए।

मायावती ने कहा कि कुल मिलाकर जब तक देश से जातिवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक भारत में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति में सुधार नहीं होने वाला है। जब तक जातिवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रखना जरूरी है।

अमेरिका में राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

आपको बता दें कि राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान आरक्षण खत्म करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सही समय आने पर आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, अभी सही समय नहीं है। जब आप वित्तीय आंकड़े देखेंगे तो आदिवासियों को 100 रुपए में से 10 पैसे मिलते हैं, दलितों को 100 रुपए में से 5 रुपए मिलते हैं और ओबीसी को भी लगभग इतना ही मिलता है। हकीकत यह है कि उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है। हिंदुस्तान के हर व्यापारी नेता की सूची देख लीजिए। आदिवासी, दलित का नाम बता दीजिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें