Uncategorized

22 जनवरी को शिवना तट पर होगा लेजर शो, 51 हजार दीपों से जगमगाएगा तट

Mandsaur, Shivna
Mandsaur: 22 जनवरी को जब भगवान श्रीराम अयोध्या पहुंचेंगे तो राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में भी यह खुशी का त्योहार मनाया जाएगा। पवित्र शिवना मैया के तट पर स्थित वसिठा धोबी समाज द्वारा स्थापित श्री राम मंदिर में गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री राम दीपोत्सव समिति के माध्यम से भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिवना मैया का तट रोशनी से जगमगाएगा 51 हजार दीपों से भगवान श्रीराम का उत्सव मनाया जाएगा। पीएम के जीवन पर आधारित लेजर शो और डिजिटल आतिशबाजी होगी और प्रसाद बांटा जाएगा।

तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

इस भव्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को अनौपचारिक चर्चा हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अरुण जैन,जिला संघ चालक दशरथ सिंह झाला, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अनुराग सुजानिया का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपने विचार साझा करें। पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित श्री राम मंदिर में गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट और श्री राम दीपोत्सव समिति के माध्यम से भव्य उत्सव मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर एक अनौपचारिक बैठक हुई जिसमें आयोजन की व्यापक तैयारियों पर चर्चा की गई। ये भी पढ़ें..श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन न्यायालयों में घोषित हो अवकाश: अटल

जलाए जाएंगे 51 हजार दीपक

ट्रस्ट अध्यक्ष प्रदीप गनेड़ीवाल ने बताया कि भगवान श्री राम के मंदसौर आगमन को भव्य रूप से मनाने के लिए 22 जनवरी की शाम को वसिठा धोबी समाज द्वारा स्थित प्रतिष्ठित श्री राम मंदिर में भगवान श्रीराम की भव्य महाआरती की जाएगी। भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के पास। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ किया जाएगा और शिवना नदी के तीनों घाटों पर एक साथ 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे। भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित 14 मिनट का लेजर शो होगा जो बेंगलुरु में तैयार किया जा रहा है, भव्य आतिशबाजी के साथ ढाई मिनट की डिजिटल आतिशबाजी भी होगी और इसके साथ ही प्रसाद भी बांटा जाएगा। आयोजन को सुचारू बनाने के लिए स्थल निरीक्षण भी कर लिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)