नई दिल्लीः तेलंगाना की इंजीनियर मानसा वाराणसी ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब जीत लिया है। वहीं हरियाणा की मनिका श्योकंद और उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं।
बुधवार को मुंबई में वर्चुअल तौर पर आयोजित हुए फिनाले के लिए कुल 31 फाइनलिस्ट चुने गए थे। इसकी जूरी पैनल में अभिनेत्री नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह, एक्टर पुलकित सम्राट और प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक शामिल थे। मिस वर्ल्ड 2019 की सेकेंड रनर-अप और मिस वर्ल्ड एशिया 2019 रह चुकीं सुमन राव ने अपनी उत्तराधिकारी मानसा वाराणसी को मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनाया।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने संक्रमण में गिरावट पर जताया संतोष, कहा-अभी भी…
मानसा अब इस साल के अंत में होने वाले मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। नेहा धूपिया ने कहा कि हर साल जैसे ही फेमिना मिस इंडिया की यात्रा शुरू होती है, यह मेरे उन अनमोल अनुभवों की याद दिला देते हैं जो इस इवेंट के साथ जुड़ी हुई हैं। निश्चित रूप से इस बार महामारी के कारण कुछ चुनौतियां हैं। हालांकि मुझे विश्वास है कि यह हमेशा की तरह रोमांचक और सार्थक रहेगा।