Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीअवैध शराब तस्करी में पकड़ा गया शख्स, बरामद हुई 5 हजार बोतलें,...

अवैध शराब तस्करी में पकड़ा गया शख्स, बरामद हुई 5 हजार बोतलें, ऐसे देता था काम को अंजाम

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 5,000 बोतल शराब बरामद की है। 35 वर्षीय आरोपी की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन के मुताबिक, सोमवार को विशेष सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र टाटा टेंपो वाहन से हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। वह भारी मात्रा में शराब लेकर नजफगढ़ फिरनी पार करेगा। डीसीपी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नजफगढ़ इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को दबोच लिया गया।

यह भी पढ़ें-आफताब ने श्रद्धा के 17 से ज्यादा किए थे टुकड़े, हड्डियों को पीसकर बनाया…

टैंपो की जांच की गई तो उसमें 100 कार्टन अवैध शराब लदी हुई मिली, जिसमें बोतलें थी। अधिकारी ने कहा कि नजफगढ़ पुलिस थाने में धारा 33/38/58डी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें