बिहार

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, नीतीश सिर्फ पलटूराम हैं इधर से उधर करते रहते हैं

blog_image_6622779ea4c16

किशनगंज: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के किशनगंज जिले पहुंचे। यहां उन्होंने बहादुरगंज के लोहागाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खड़गे ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सवाल उठाए। साथ ही कहा कि देश की सत्ता अडानी और अंबानी को सौंप दी गई है।

खड़गे ने नीतीश कुमार पर कसा तंज 

खड़गे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा अब बूढ़े हो गये हैं। साथ ही कहा कि नीतीश सिर्फ पलटूराम हैं, जो इधर से उधर घूमते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संदेश नफरत फैलाना है लेकिन कांग्रेस का संदेश नफरत हटाओ और प्यार फैलाओ। पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा कि हम पेपर लीक रोकेंगे। गरीबों के लिए काम करूंगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माताओं-बहनों को हर साल एक लाख रुपये दिये जायेंगे। हम किसानों को सही कीमत और एमएसपी की कानूनी गारंटी दे रहे हैं। लोकसभा प्रत्याशी डॉ। जावेद आजाद ने कहा कि हमें भाजपा को हटाना है। देश के संविधान को बचाना है। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खड़गे का जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ेंः-यूएई में भारी बारिश का कहर, दुबई बाढ़ में डूबा, ओमान में 18 की मौत

कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम, किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, बहादुरगंज राजद विधायक अंजार नईमी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशनगंज इमाम अली चिंटू समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)