Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: अलग रंग में दिखेंगी रोडवेज बसें, ट्रेनें भी....

Maha Kumbh 2025: अलग रंग में दिखेंगी रोडवेज बसें, ट्रेनें भी….

Maha Kumbh 2025, लखनऊः परिवहन निगम के लखनऊ रीजन समेत अन्य क्षेत्रों की 2,957 बसें भगवा रंग में रंगी जा रही हैं। इनमें लखनऊ क्षेत्र की 224 बसों समेत वातानुकूलित बसें भी शामिल हैं।

संगम की रेती पर आयोजित होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के लिए भगवा रंग की 7,000 बसें आवागमन करेंगी। परिवहन निगम प्रबंधन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। प्रयागराज में हर वर्ष आयोजित होने वाले माघ मेला, अर्धकुंभ व महाकुंभ के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का संचालन करता है। परिवहन निगम के बेड़े में शामिल 3,074 बीएस 6 बसें पहले से ही भगवा रंग में हैं, वहीं बेड़े में शामिल 969 अन्य बसें भी भगवा रंग की हैं। सभी क्षेत्रों की प्रयागराज आवागमन के लिए चिन्हित की गयी 2,957 बसें भगवा रंग में नहीं हैं। इन बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है।

लखनऊ क्षेत्र से प्रयागराज के लिए कुल 400 बसें संचालित की जाएंगी। इनमें 176 बसें पहले से ही भगवा रंग की हैं, वहीं 224 बसों का रंग भगवा किया जा रहा है। परिवहन निगम के अफसरों ने बताया कि प्रयागराज आवागमन करने वाली बसों का रंग भगवा होने से श्रद्धालु दूर से ही इसकी पहचान कर सकेंगे। महाकुंभ को देखते हुए परिवहन निगम के बेड़े में नई बसों को भी शामिल किया जा रहा है। प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर में किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ सहित अन्य शहरों में जहां पर ई-बसें संचालित हो रही हैं, वहां से बसें भेजे जाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। लखनऊ से प्रयागराज के लिए 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसें भेजी जानी हैं।

Maha Kumbh 2025: इस बार पिछले कुंभ की तुलना में दोगुनी ट्रेनें चलेंगी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज स्टेशन पर चल रही कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। रेल मंत्री ने कहा कि मैंने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों ने पिछले ढाई वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाइडेंस में महाकुंभ के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। इस दौरान महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) से जुड़े विभिन्न कार्यों पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और इन तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा भी की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाए रखा गया है ताकि जो भी कार्य लंबित हों, उसे शीघ्रता से पूरा किया जा सके। इस बार महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने विस्तृत तैयारी की है।

रेलवे ने भी इस प्रक्रिया में अपना पूर्ण सहयोग दिया है। रेलवे इस बार तीन हजार विशेष ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा लगभग 10 हजार नियमित ट्रेनों का भी आयोजन किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर, इस बार महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, जो पिछले कुंभ की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सभी गाड़ियों को पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ प्रयागराज तक भेजा जाए। इंजन से जुड़ी कोई भी समस्या न हो, इसके लिए अतिरिक्त विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

यह भी पढ़ेंः-Kolkata: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर महिला के किए टुकड़े-टुकड़े, कचरे में फेंका सिर

विशेषकर, कुछ गाड़ियों को पूरी तरह से तैयार करके यहां लाया गया है और नियमित गाड़ियों में भी दोनों तरफ इंजन लगाए गए हैं ताकि किसी भी ट्रेन को बार-बार रिवर्सल न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस कुंभ (Maha Kumbh 2025) के दौरान प्रयागराज और वाराणसी के बीच पटरी डबलिंग का कार्य भी पूरा किया गया है। इस परियोजना के तहत, गंगा नदी पर 100 साल बाद एक नया पुल भी बनाया गया है। इसके परिणामस्वरूप रेलवे की क्षमता में काफी वृद्धि हुई है। पिछले कुंभ में जहां सात हजार ट्रेनें चली थीं, वहीं इस बार लगभग 13 हजार ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो संख्या के हिसाब से दोगुनी है। इस तरह महाकुंभ की तैयारियां बेहद बड़े पैमाने पर की गई हैं और इस बार श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली है।

Maha Kumbh 2025: अब निगम कर्मियों को मिलेगा 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता

परिवहन निगम के 15 हजार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन्हें 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब इन कर्मियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। जनवरी व जुलाई 2023 में चार-चार प्रतिशत महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, वहीं आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से परिवहन निगम पर करीब पांच करोड़ रुपए का अतिरित भार पड़ेगा।

चार प्रतिशत और महंगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल कर चुका है। यह शासन स्तर पर विचाराधीन है। स्वीकृत मिलने पर महंगाई भत्ता 46 से बढकर 50 प्रतिशत हो जाएगा। इसके बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 20 लाख रुपए अधिकतम सीमा से बढ़कर 25 लाख रुपए तक मिल सकेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें