Sunday, October 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से मलबे...

लखनऊ में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से मलबे में दबे कई मजदूर, 2 की मौत

Lucknow-construction-apartment-collapsed

लखनऊः राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके में गुरुवार देर रत एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग में जेसीबी से बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक हिस्सा अचानक ढह गया। जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल बताए जा रहें हैं। यह दर्दनाक हादसा (construction apartment collapsed) निर्माणाधीन अंतरिक्ष ऑर्बिट ग्रींस अपार्टमेंट के परिसर में हुआ। उधर हादसे की सूचना मिलते ही है पहुंची फायर ब्रिगेड और SDRF ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 12 लोगों को बचाया।

14 लोगों को किया गया रेस्क्यू

मिली जानकारी के मुताबिक रात यह भीषण हादसा रात 12 बजे के करीब हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ जब निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहने से परिसर में बनी मजदूरों की पांच झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गई। जिसके बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत कण्ट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 14 लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से एक मजदूर और उसकी दो माह की बेटी की मौत हो चुकी थी। बाकी अन्य को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें..Noida: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, यमुना नदी में 4 बच्चे डूबे

फिलहाल रात से ही राहत और बचाव कार्य जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जब अपार्टमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था तो आसपास कई मजदूर झोपड़ी (कच्चा घर) बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेसमेंट की खुदाई के कारण वहां मिट्टी की टीले जैसी दीवार बन गई है। देर रात यह टीलानुमा दीवार अचानक मजदूरों की झोपड़ियों पर गिर गई, जिससे वहां रह रहे मजदूर और उनके परिवार दब गए। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका।

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में प्रतापगढ़ निवासी मुकादम (35) और उनकी दो माह की बेटी आयशा की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में चंदन कुमार, इंस्पेक्टर, रुखसाना, अभिजीत कुमार, अफसाना, लालबाबू, गोलू समेत चार अन्य लोग घायल हो गये, जिनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।

 अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें