लखनऊ बिल्डिंग हादसे में अब तक 8 की मौत, सामने आई हादसे की चौंकाने वाली वजह

62
lucknow-building-collapse-update

Lucknow Building Collapse , लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को गिरी इमारत के मलबे में दबकर अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 लोगों को बचाए जाने का दावा किया जा रहा है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे से तीन और शव बरामद किए हैं।

चार साल पहले बनी थी इमारत

दरअसल, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को एक इमारत ढह गई। पुलिस ने बताया कि इमारत करीब चार साल पहले बनी थी। हालांकि, इमारत में अभी भी कुछ काम चल रहा था। शनिवार शाम 4:45 बजे अचानक इमारत ढह गई। हादसे के वक्त लोग ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे।

four-people-died-due-to-building-collapse

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने रविवार को बताया कि एसडीआरएफ ने बचाव अभियान के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) और जगरूप सिंह (35) के रूप में हुई है। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, धीरज गुप्ता, राजेश कुमार, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं।

मरने वालों की हुई पहचान

  • मनजीत सिंह शहानी
  • धीरज गुप्ता
  • पंकज तिवारी
  • अरुण सोनकर
  • राम किशोर
  • राजेश कुमार
  • रुद्र यादव
  • जगरूप सिंह

महिलाओं समेत 28 घायल

इसके साथ ही 5 महिलाओं समेत 28 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल समेत अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम था। पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर कटलरी का गोदाम था।

ये भी पढ़ेंः- Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

building-collapsed-in-lucknow

ये रही हादसे की वजह

हादसे में घायल हुए मेडिकल गोदाम में काम करने वालों ने बताया, “बारिश के कारण हम ग्राउंड फ्लोर पर आ गए थे। हमने देखा कि बिल्डिंग का एक पिलर टूट गया था। इसके बाद अचानक पूरी बिल्डिंग हम पर गिर गई।” घायलों के मुताबिक, घटना के समय बिल्डिंग में काम करने वाले ज्यादातर लोग ग्राउंड फ्लोर पर ही मौजूद थे। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान अब यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि मलबे में कोई दबा न हो।

सीएम योगी और रक्षा मंत्री ने जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री और लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। रक्षा मंत्री ने कहा, “लखनऊ में एक इमारत गिरने से हुए हादसे की खबर बेहद दुखद है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बात की है और स्थिति की जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)