रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के करीब दिन-दहाड़े कैशियर से 10 लाख की लूट (loot) की गई है। तीन मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने प्रापर्टी डीलर के कैशियर से 10 लाख रुपये से भरा थैला लूटकर (loot) भाग गए। मामले की शिकायत के बाद गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें..किसानों ने खराब हुई फसलों के लिए मांगा मुआवजा, तहसीलदार को…
गंज थाना से मिली जानकारी के अनुसार, प्रापर्टी डीलर कान्हा बजारिया का कैशियर आकाश यादव सुबह करीब 11 बजे गुढियारी से बैंक जाने के लिए निकाला था। कैशियर अपने साथ बैग में 10 लाख रुपये लेकर बैंक जा रहा था। कैशियर जब चूनाभट्टी इलाके के पास पहुंचा था, इसी दौरान पीछे से तीन मोटरसाइकिल सवार आए और कैशियर की मोटरसाइकिल को रोक लिया। लुटेरों ने कैशियर की कमर पर चाकू अड़ाकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे नोटों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। कैशियर ने गंज थाना में लूट की घटना की जानकारी दी।
पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच में जुट गई है। एंटी क्राइम यूनिट के प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना स्थल के आसपास के इलाकों में टीम को सक्रिय कर दिया गया है। शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)