Featured दिल्ली राजनीति

Lok Sabha Election 2024: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, आज इन उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन

bjp-miting
Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उम्मीदवारों की अगली सूची पर मंथन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक शनिवार शाम को होने की संभावना है। होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की अगली सूची को मंजूरी दी जाएगी।

150 उम्मीदवारों पर लग सकती है मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की अगली सूची पर मुहर लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यों के करीब 150 उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। ये भी पढ़ें..UP Assembly By Election 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान बता दें कि बीजेपी अब तक कुल 291 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। भाजपा ने अपनी पहली सूची में 195, दूसरी सूची में 72, तीसरी सूची में 9 और चौथी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। हालांकि इनमें से दो उम्मीदवारों ने बाद में चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी।

कई मौजूदा सांसदों का कटेगा टिकट

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में बाराबंकी सीट पर प्रत्याशी बदलने के साथ ही कई अन्य सीटों पर नए चेहरे उतारे जा सकते हैं। सबसे बड़ी दिक्कत पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के टिकट को लेकर है। इनके अलावा बरेली, रायबरेली, बलिया, कानपुर, मैनपुरी, मेरठ, कैसरगंज, गाजियाबाद, प्रयागराज, देवरिया और सहारनपुर सीटों पर बदलाव देखने को मिल सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)