Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

BJP Candidates List: भाजपा ने जारी 5वीं लिस्ट, कंगना रनौत-संबित पात्रा समेत इन नेताओं के नाम

BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी हो गई है। सूची में 111 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। सूची में कुछ ही समय पहले कांग्रेस छोड़ने वाले नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र से टिकट दिया गया है। जबकि लिस्ट में मेनका गांधी,कंगना रनौत, जितिन प्रसाद,रविशंकर प्रसाद और संबित पात्र समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं।

अरुण गोविल को मिला टिकट

वहीं धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से उम्मीदवार बनाया है। सीता सोरेन को दुमका (झारखंड) से मैदान में उतारा गया है। जबकि पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट सूची से हटा दिया गया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का भी टिकट काट दिया गया है। ये भी पढ़ें..बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों में तकरार, एक ही सीट पर उतारे गए अलग-अलग उम्मीदवार बता दें कि बीजेपी बिहार में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है। https://twitter.com/ANI/status/1771924807933685925

यूपी से 13 उम्मीदवारों के नाम

उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 13, आंध्र प्रदेश से 6, गोवा से 1, गुजरात से 6, बिहार से 17, हरियाणा से 4, झारखंड से 3, कर्नाटक से 4, केरल से 4, हिमाचल प्रदेश से 2, महाराष्ट्र से, 3 मिजोरम से 3, ओडिशा में 1, राजस्थान में 7, सिक्किम में 1, तेलंगाना में 2, पश्चिम बंगाल में 19 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)