Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमयूट्यूब से सीखा आईईडी बम बनाना, एसटीएफ ने किया आरोपी को गिरफ्तार

यूट्यूब से सीखा आईईडी बम बनाना, एसटीएफ ने किया आरोपी को गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित खालापार मोहल्ले से एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से चार टाइम बम बरामद (time bomb recovered) किया। बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए पुलिस ने मेरठ से बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया है।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपित का नाम जावेद है। उसके पास से चार टाइम बम (आईईडी) बरामद किए गए हैं। जिसके बाद से एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि,इन बमों का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था। आरोपी जावेद ने पूछताछ में कबूल किया कि, यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। जिसके बाद से पुलिस टीम महिला की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें…यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, टाइम बम के साथ पकड़े गए दो युवक

यूट्यूब से सीखा आईईडी बम बनाना

बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी जावेद टाइम बम बना चुका था। आरोपी का ननिहाल नेपाल में है जहां उसका आना-जाना रहता है। इससे पहले जावेद रेडियो बनाने का भी काम करता था। आरोपी जावेद के दादा पटाखे बनाने का काम करते थे जावेद ने अपने दादा से ही बम बनाना सीखा। इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया। फिलहाल एसटीएफ की पूछताछ जारी है, और आगे कई और जानकारियां मिल सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें