Ramgarh में अनिकेत के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष, बोले- अधिकारियों की चल रही मनमानी

0
4

रामगढ़ (Ramgarh): नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने शुक्रवार की शाम शहर के मिलोनी क्लब स्थित अपने आवास पर रामगढ़ थाने में आत्महत्या करने वाले युवक अनिकेत उर्फ कोका के परिजनों से मुलाकात की। बावरी ने कहा कि पुलिस अत्याचार के कारण एक गरीब परिवार के बच्चे की हत्या कर दी गयी। आज जिला प्रशासन पूरी कानूनी प्रक्रिया का ढोल पीट रहा है।

बावरी ने कहा कि एक नागरिक के सभी संवैधानिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए युवक को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। उसे प्रताड़ित किया जाता है और उसके परिवार को उस मामले के बारे में सूचित करने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है जिसमें उसे हिरासत में लिया गया है। इसके बाद युवक की मौत हो जाती है और उसके परिवारवालों को उससे मिलने नहीं दिया जाता। ये सारी बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि प्रशासन मामले की लीपापोती कर रहा है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: 10 लाख के इनामी नक्सली समेत दो ने किया आत्मसमर्पण, अधिकारियों ने सौंपा चेक

बावरी ने रामगढ़ एसपी के आधिकारिक बयान पर भी टिप्पणी की और कहा कि अगर वह बड़े परिवार का युवक होता तो पुलिस पहले वारंट जारी करती या नोटिस जारी करती, लेकिन चूंकि वह गरीब परिवार का बच्चा था। होटल से उठाकर थाने ले जाया गया। झारखंड में प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी इसी तरह चल रही है।

15 लाख मुआवजा और जमीन मिली

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाबरी ने जिला प्रशासन से अनिकेत के परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. दोस्त ने कहा कि इस गरीब परिवार को भी घर बनाने के लिए जमीन दी जानी चाहिए. इस परिवार की खराब हालत को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को यह सारा काम खुद ही करना चाहिए था. आज जब मैं यहां आया हूं तो इस वक्त भी जिले का कोई अधिकारी यहां मौजूद नहीं है. इससे पहले भी कोई अधिकारी उनके घर सुधि लेने नहीं आया. इसका मतलब साफ है कि इस पूरे मामले की लीपापोती की जा रही है.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)