Health: देर से खाते हैं खाना तो ये खबर सिर्फ आपके लिए, आज ही छोड़ दें आदत

9

Health: जल्दी खाना खाने से दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि शोध में सामने आया है। नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित एक शोध में शोधकर्ताओं ने भोजन सेवन पैटर्न और हृदय रोग के बीच संबंधों का अध्ययन किया। जिसके लिए न्यूट्रीनेट-सांटे समूह में 1,03,389 प्रतिभागियों के डेटा का उपयोग किया। इसमें 79 प्रतिशत महिलाएं थीं जिनकी औसत उम्र 42 साल थी।

Health: रोजाना Social Media से 30 मिनट की दूरी आपके मानसिक स्वास्थ्य को बना सकती है बेहतर

देर से खाना खाने के नुकसान

संभावित पूर्वाग्रह के जोखिम को कम करने के लिए शोधकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भ्रमित करने वाले कारकों खास तौर से सामाजिक जनसांख्यिकीय कारकों ‘उम्र, लिंग, पारिवारिक स्थिति, आदि’, आहार पोषण गुणवत्ता, जीवन शैली और नींद चक्र को ध्यान में रखा गया। इसके बाद पता चला कि जो लोग नाश्ता छोड़ते हैं और दिन का पहला भोजन देर से करने में हृदय रोग का खतरा ज्यादा होता है। प्रति घंटे की देरी से जोखिम में 6% की वृद्धि होती है।

शोध में कहा गया है कि, उदाहरण के लिए जो लोग पहली बार सुबह 9 बजे खाता हैं, उसमें दिल के रोग विकसित होने की संभावना सुबह 8 बजे खाने वाले की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा होती है। वहीं जब डिनर की बात आती है, तो रात 8 बजे से पहले खाने की तुलना में रात 9 बजे के बाद खाने से सेरेब्रोवास्कुलर रोग जैसे स्ट्रोक का खतरा 28 प्रतिशत बढ़ जाता है, खासकर महिलाओं में।

Health: सीने में हो रहे दर्द को ना करें नजरअंदाज, कहीं ये Heart Attack के लक्षण तो नहीं

शोधकर्ताओं ने पाया कि दिन के आखिरी भोजन और अगले दिन के पहले खाने के बीच रात के समय के उपवास की लंबी अवधि सेरेब्रोवास्कुलर रोग का कम जोखिम होता है। एक अध्ययन के अनुसार, हृदय रोग दुनिया में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। शोधकर्ताओं का कहना है कि, इसका अर्थ है खाना इन बीमारियों के विकास और प्रगति में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)