चेन्नईः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया।
मुंबई के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेने वाले हर्षल पटेल ने आखिरी में टीम के लिए विजयी रन भी बनाया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। इसके अलावा हर्षल मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
मैच के बाद कोहली ने कहा कि हर्षल पटेल ने अपनी भूमिका को बेहद बेहतरीन ढ़ंग से निभाया है। हर्षल हमारे डेथ ओवर बॉलर होने वाले हैं। उनके आने से टीम को जो मजबूती मिली है उससे हमारी टीम को बेहद मजबूती हुई है।
यह भी पढ़ेंः-आरसीबी से मिली हार के बाद रोहित बोले- चैंपियनशिप जीतना जरूरी
बता दें कि कप्तान कोहली ने इस मैच में हर्षल पर भरोसा जताते हुए उन्हें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर तरजीह दी और पटेल उनके उम्मीदों पर पूरी तरह खरे खतरे। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल नीलामी 2021 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल को रिलीज कर दिया था। इसके बाद नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस गेंदबाज को 20 लाख रुपये देकर खरीदा था।