khagaria Road Accident, खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसा में तीन बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी तेज रफ्तार एसयूवी कार के ट्रैक्टर से टकराने से हुआ। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है।
बारात से वापस लौट रहे थे लोग
मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता प्रखंड के बेसा गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के बेटे की बीती रात शादी हुई थी। बारात चौथम के मोहनपुर धमारा से लौट रही थी। बारात में शामिल कई लोग एसयूवी में सवार होकर लौट रहे थे। इसी दौरान पसराहा में एक पेट्रोल पंप के पास सीमेंट लदे ट्रैक्टर से एसयूवी की सीधी टक्कर हो गई।
ये भी पढ़ें..Road Accident: गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, हादसे में तीन लोगों ने गवाई जान
टक्कर इतना जोरदार थी की दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद सड़क पर शव बिखर गए। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा 4 बाराती घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की अभी तक वहीं हो सकी पहचान
उधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायलों में धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह, कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जबकि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)