Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकेजरीवाल बोले- सभी लोगों को देंगे नि:शुल्क वैक्सीन, निर्माताओं से की ये...

केजरीवाल बोले- सभी लोगों को देंगे नि:शुल्क वैक्सीन, निर्माताओं से की ये अपील

नई दिल्लीः ‘दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे सभी 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने की निशुल्क व्यवस्था करेगी।’ ये बाते सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जारी एक आदेश में कहीं। साथ ही उन्होंने इस दौरान पूरे देश में वैक्सीन का एक ही मूल्य रखने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘ ऐसा देखा गया है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है उनको कोरोना बीमारी से होने वाला जानलेवा खतरा कम हो गया है। इस वजह से दिल्ली सरकार ने सभी वयस्कों को फ्री में वैक्सीन लगवाने के फैसला किया है। इसके लिए हमने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दे दी है। हम व्यवस्था कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दिल्ली में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

इसके साथ मुख्यमंत्री ने पूरे देश मे वैक्सीन का एक ही दाम रखने की मांग की है। मुख्यमंत्री का कहना है कि ‘ ऐसा जानकारी में आया है कि एक वैक्सीन निर्माता ने कहा है कि ये वैक्सीन हम राज्यों को चार सौ में देगें वहीं दूसरे ने कहा है कि हम इसे छह सौ में देगें। जबकि केंद्र सरकार को डेढ़ सौ में उपलब्ध कराई जाएगी। मेरी मांग है कि इस संकट के समय मे सभी जगह पर वैक्सीन एक ही दाम में मिलनी चाहिए। मैं वैक्सीन निर्माताओं से अनुरोध करता हूँ कि पूरा जीवन पड़ा है लाभ कमाने के लिए।’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘देखने में आ रहा है कि 18 वर्ष से भी कम लोगों को इस बीमारी के कारण मौत हो रही है। तो मैं इस विषय पर भी ध्यान दिलाना चाहता हूं कि उनके लिए भी सोचा जाए अगर ये वैक्सीन उन्हें लग सकती है तो लगाई जाए नहीं तो दूसरी वैक्सीन निर्मित करने के ओर ध्यान दिया जाए।’

यह भी पढ़ेंः-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्नी के साथ लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जारी किए गए आये आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 350 लोगों की मौत हो गई है। जबकि शनिवार को इस वायरस से 357 लोगों की जान गई थी। हालांकि बीते कुछ दिनों यहां कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि नहीं हुई है। इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या 22,933 रही। वहीं संक्रमण दर में 30.21 प्रतिशत रही। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 94,592 है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें