ASI Survey in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम का सर्वे जारी रहा। ASI की टीम कल्कि नगरी के ऐतिहासिक स्थलों का सर्वेक्षण कर रही है। आज सुबह सबसे पहले टीम ने कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। इसके बाद ASI की टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया। ऊंची-ऊंची गुंबदो से घिरा कृष्ण कूप विवादित जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित है। कूए के अंदर फैली झाड़ियों और गंदगी के कारण नगर निगम की टीम द्वारा सफाई कराई जा रही है।
ASI Survey in Sambhal: संभल में ASI का सर्वे जारी
बता दें कि संभल (Sambhal) के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने एएसआई को पत्र लिखकर जिले में स्थित प्राचीन तीर्थ स्थलों और कुओं का निरीक्षण करने की मांग की थी। इसके बाद शुक्रवार को पहले दिन एएसआई की टीम ने संभल में 19 कुओं और 5 तीर्थ स्थलों का सर्वे किया। यह सर्वे कार्य सुबह 06 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान टीम ने खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और वहां परिसर में बने कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने भी लिए।
ये भी पढ़ेंः- Kumbh Mela Special Train 2024: चलेंगी Special Trains, ऐसे होगी बुकिंग
कल्कि नगरी के इन ऐतिहासिक स्थलों का किया सर्वेक्षण
गौरतलब है कि एएसआई टीम ने शुक्रवार को संभल के गांव आलम सराय में स्थित चतुर्मुख ब्रह्मा कूप, मोहल्ला हल्लू सराय में स्थित अशोक कूप, दुर्गा कॉलोनी में अमृत कूप मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी में सरथलेश्वर मंदिर में स्थित सप्तसागर कूप, मोहल्ला कोट पूर्वी में शिव मंदिर के ऋषिकेश कुएं, हयातनगर में बाली कूप कूचे वाली गली में स्थित धर्म कूप, मोहल्ला कोट पूर्वी में कल्कि मंदिर के पास स्थित परासर कुएं, संभल कोतवाली के सामने धारनी में स्थित अक्रममोचन कुएं का निरीक्षण किया।
मोहल्ला कोट गर्वी जामा मस्जिद चौकी के पास स्थित बराह कुआं, होज भदेसरा स्थित भद्रका आश्रम तीर्थ, गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद स्थित स्वर्गदीप तीर्थ सती मठ, गांव जलालपुर मोहम्मदाबाद स्थित चक्रपाणि तीर्थ, मोहल्ला कोट गर्वी में एक रात वाली मस्जिद स्थित प्राचीन कुआं, मोहल्ला कोट गर्वी में जामा मस्जिद परिसर में स्थित प्राचीन कुआं, मोहल्ला चमन सराय स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने स्थित प्राचीन कुआं।
इसके अलावा मोहल्ला कोट पूर्वी में स्थित गद्दियां, मोहल्ला कोट पूर्वी में सेठों वाली गली में स्थित प्राचीन कुआं, मोहल्ला खग्गू सराय स्थित प्राचीन कुआं न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला डूंगर सराय में एजेंटी चौराहे के निकट प्राचीन मंदिर और मोहल्ला खग्गू सराय में स्थित कुएं के अलावा प्राचीन तीर्थ स्थल, श्मशान घाट, मंदिर का एएसआई टीम ने सर्वे किया।