देश हेल्थ

Health: केरल के बाद कर्नाटक में Covid-19 बढ़ने की आशंका, अलर्ट मोड पर राज्य सरकार

Chhattisgarh: Corona graph increasing in Bastar division, 67 positive cases found in 24 hours
Health: केरल में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 से बीते दिनों कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि केरल के बाद कर्नाटक में भी कोरोना के नए वैरिएंट की आशंका बढ़ आई हैं। कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार अर्लट हो गई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए सरकारी अस्प्तालों को अर्लट किया है और अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजित करने का आदेश दिया है। Covid-19: मॉक ड्रिल की समीक्षा करने सफदरजंग अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंडाविया

कर्नाटक में Covid-19 बढ़ने की आशंका

सिर्फ इतना ही नहीं केरल से कर्नाटक आने वाले लोगों की भी निगरानी खास तौर पर की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 3 लाख मेडिकल किट का ऑर्डर दिया है। मॉक ड्रिल का आयोजन महामारी की स्थिति में बिस्तरों, कर्मचारियों और डॉक्टरों के अलावा जरूरी दवा की उपलब्धता के लिए किया जा रहा है। Covid-19: लापरवाही पड़ी भारी, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की गई जान

यात्रियों की आवाजाही पर निगरानी

मैसूरु, चामराजनगर और केरल की सीमा से लगे दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों के जिला आयुक्तों ने स्थिति से निपटने के लिए बैठकें भी की हैं। बता दें कि कर्नाटक के मंगलुरु में हर रोज छात्र और व्यापारी आते हैं। कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में राजमार्गों के अलावा 20 से अधिक प्रवेश बिंदु हैं। बता दें कि, अधिकारी बावली चेक पोस्ट से मैसूरु तक यात्रियों की आवाजाही की निगरानी रखने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा अब तक अधिकारियों ने लक्षणों वाले केरल के यात्रियों की स्क्रीनिंग के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)