प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

कानपुर हिंसा मामलाः तीन पीएफआई समेत 54 पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार

kanpur-vialens-min

कानपुरः कानपुर में हिंसा भड़काने की घटना में पुलिस ने तीन पीएफआई से जुड़े सदस्यों समेत 54 पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ हिंसा से जुड़े साक्ष्य मिलने का दावा किया है। ज्वाइंट पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बुधवार को जानकारी दी कि कानपुर के बेकनगंज स्थित नई सड़क पर बीती तीन जून को साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर हिंसा फैलाने की साजिश की गई।

इस प्रकरण में लगातार उपद्रवियों व पत्थरबाजों की सीसीटीवी से मिली फुटेज से पहचान कर पोस्टर जारी किए गए। पोस्टर जारी होते ही पत्थरबाजों में खलखली मच गई है। इस पहचान के आधार पर पुलिस की टीमें लगातार दोषियों को गिरफ्तार कर रही है।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: इस साल 21 फीसद ज्यादा हुआ तेंदुपत्ते का संग्रहण

ज्वाइंट सीपी ने बताया कि कानुपर हिंसा मामले में खास बात यह है कि शुरूआती जांच में साफ हो गया है कि हिंसा फैलाने के पीछे पीएफआई ने एक बड़ी साजिश रची गई थी। इसके आधार पर हिंसा मामले में तीन पीएफआई से जुड़े सदस्यों समेत अब तक कुल 54 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पीएफआई सदस्यों में सैफउल्लाह, मो. नसीम व मोहम्मद उमर हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ साक्ष्यों के साथ कार्यावाही को आगे बढ़ाया जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…