Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगर्मियों में घूम आएं हिमाचल प्रदेश, आईआरसीटीसी कराएगा सैर

गर्मियों में घूम आएं हिमाचल प्रदेश, आईआरसीटीसी कराएगा सैर

train

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ के पर्यटकों को दो जून से हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, गर्मी की छुट्टियों में पर्यटकों को दो जून से हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) की सैर कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें..‘लॉक अप’ पर लगा ये आरोप, एकता कपूर की बढ़ीं मुश्किलें

यह यात्रा छह दिनों और सात रातों की होगी। यात्री हवाई यात्रा के जरिए लखनऊ से चंडीगढ़, शिमला, कुफरी होकर हिमाचल पहुंच सकेंगे। हिमाचल के इस पैकेज में कुल्लू मनाली, सोलंग, रोहतांग, शिमला की हवाई यात्रा शामिल है। आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के लिए यात्रा का पैकेज 32 हजार 600 रुपये तय किया है। इस यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन से बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी 19 जून से लखनऊ से नेपाल की सैर भी कराएगा। यह यात्रा छह दिनों के लिए होगी। इसके लिए प्रति यात्री पैकेज 39 हजार रुपए तय किए गए हैं।

सस्ता टूर पैकेज लाएगा आईआरसीटीसी

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने भारत दर्शन ट्रेन की जगह पर स्वदेश दर्शन ट्रेन को आरम्भ किया है, लेकिन पैकेज महंगा होने के कारण पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए अब सस्ता टूर पैकेज लाने की तैयारी में है। फिलहाल सस्ता टूर पैकेज लाने के लिए एक प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय भेजा गया है। धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाली भारत दर्शन ट्रेनों के बंद होने का असर अब यात्रियों के बजट पर पड़ने लगा है।

भारत दर्शन को बंद कर उसकी जगह जिस स्वदेश दर्शन ट्रेन को आरम्भ किया गया है, उसका पैकेज महंगा होने के कारण बुकिंग पर सीधा असर पड़ा है। यात्री न मिलने से आईआरसीटीसी ने पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन को निरस्त कर दिया है। अब पैकेज को सस्ता करने के लिए आईआरसीटीसी ने दिन और स्थानों की संख्या घटाकर नया पैकेज बनाया है। इस पैकेज का प्रस्ताव आईआरसीटीसी के दिल्ली मुख्यालय भेजा गया है।
आईआरसीटीसी ने अब पैकेज को सस्ता करने के लिए लम्बी यात्रा में संशोधन कर रहा है। आठ दिन की यात्रा को चार से पांच दिन में कराया जाएगा। इससे 16 हजार रुपये वाला पैकेज 7,400 से 9,250 रुपये के बीच तैयार होगा। जिन शहरों को स्वदेश दर्शन ट्रेन जाएगी वहां के आसपास के धार्मिक स्थलों को यात्रा पैकेज में शामिल किया जाएगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि छोटे पैकेज का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। ताकि पर्यटकों को कम लागत पर यात्रा करायी जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें