Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकंझावला केस : हादसे के वक्त नशे में थी अंजलि, विसरा टेस्ट...

कंझावला केस : हादसे के वक्त नशे में थी अंजलि, विसरा टेस्ट रिपोर्ट में दावा

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस को 20 साल की अंजलि की ‘विसरा टेस्ट रिपोर्ट’ मिल गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घटना के समय अंजलि नशे में थी।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक, पीड़िता अंजलि की रिपोर्ट 24 जनवरी को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, रोहिणी, दिल्ली द्वारा तैयार की गई थी। सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, रिपोर्ट अब जांच का हिस्सा है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। अंजलि अपनी सहेली निधि के साथ रोहिणी के एक होटल में पार्टी कर घर लौट रही थी। इसी बीच रात करीब 2 बजे एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह करीब चार बजे उसका शव कंझावला इलाके में सड़क पर पड़ा मिला। एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें-Adani Row: अडाणी मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा, विपक्षी दलों के…

वहीं, इस घटना में अंजलि की दोस्त निधि ने एक बयान में बताया था कि अंजलि उस वक्त नशे में थी। मामले में निधि से पूछताछ हुई तो उसने कहा कि उस रात हम दोनों पार्टी में गए थे। पार्टी में उसने शराब पी। जब हादसा हुआ तब वह नशे में थी। बता दें कि नए साल से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी की रात को निधि और अंजलि पार्टी के बाद स्कूटी से घर जा रही थी। तभी बलेनो कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें निधि तो बच गई लेकिन अंजलि कार में फंस गई और कई किलोमीटर घसीटे जाने से उसकी मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें