राजनीति

कमलनाथ ने बलिदान दिवस पर क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

भोपालः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में उनके संघर्षो को याद किया व कहा कि आज़ादी की लड़ाई में उनका संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज शहीद दिवस के अवसर पर हम शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भाजपा का संबंध किसी भी शहीदों से कभी नहीं रहा, भाजपा सिर्फ़ राष्ट्रवाद की बात करती है। जब वो राष्ट्रवाद की बात करती है तो यह एक मजाक लगता है। यह कैसी पार्टी है जो अपनी पार्टी के एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम तक नहीं बता सकती है? यही भारतीय जनता पार्टी का इतिहास है।

सायरन बजाना सिर्फ नौटंकी

कोरोना के खिलाफ ताली के बाद सायरन बजाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक नौटंकी है, ताली बजाओ, सायरन बजाओ, इस नाटक-नौटंकी से आज जनता थक चुकी है। मध्य प्रदेश की जनता बहुत समझदार है, इस नाटक-नौटंकी से क्या कोरोना संक्रमण नहीं होगा, कोरोना भाग जायेगा? जनता मास्क से, सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना को भगा सकती है। थाली बजाने, ताली बजाने व सायरन बजाने से कोरोना भागने वाला नहीं है।

एक वर्ष के जश्र पर कसा तंज

शिवराज सरकार के एक वर्ष के जश्न के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा तो हर चीज का जश्न मना सकती हैं। उसका क्या है, उसको तो इस तरह के नाटक -नौटंकी की आदत है। किस तरह जनता को गुमराह किया जाए, उनका ध्यान मोड़ा जाये।

यह भी पढ़ेंः-शिवसेना सांसद के खिलाफ नवनीत राणा दर्ज करायेंगी एफआईआर, धमकी देने का लगाया आरोप

ग्वालियर हादसे पर जताया दुख

इस दौरान पूर्व सीएम ने ग्वालियर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि आज ग्वालियर में हुआ सड़क हादसा बेहद दुखद, इसकी पूरी जांच होना चाहिए। जो घायल है उनका समुचित इलाज और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देकर उनकी पूरी मदद सरकार को करना चाहिए।