Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, मजिस्ट्रेट...

दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, मजिस्ट्रेट को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शुक्रवार को अयोध्या की बिटिया न्याय एवं संघर्ष समिति के बैनर तले तिकोनिया पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाना था। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने मजिस्ट्रेट को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंप जिसमें कहा गया कि ‘निश्चित रूप से अयोध्या की बिटिया के साथ दुष्कर्म की घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक के समान है, इस घटना ने अयोध्या की आत्मा को घायल किया है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह बेहद कम है, श्री अयोध्या जी की पवित्र पावन भूमि पर जो यह कलंक लगा है ,उसकी भरपाई होना नामुमकिन है, किंतु जिस तरह अनेक स्तर पर प्रशासनिक लापरवाही व लीपापोती होती दिखलाई पड़ रही है, वह बेहद चिंतित करने वाली है, चिंता का विषय यह भी है कि क्या इसलिए लापरवाही की के कारण मूल अपराधी कभी भी पुलिस की गिरफ्तारी में आ सकेंगे अथवा दुष्कर्म पीड़िता बालिका को न्याय दिलाने हेतु गठित अयोध्या की बिटिया न्याय संघर्ष समिति के तत्वाधान में निम्न बिंदुओं की मांग करते हुए हम आपसे मांग करते हैं कि जांच निष्पक्ष हो,मूल अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएं मूल अपराधी पकड़े जाएं अगर इसके लिए आवश्यकता हो तो अन्य जांच एजेंसियों की सहायता ली जाए अपराधियों की सहायता करने वाले लोगों की भी धरपकड़ की जाए और उन्हें कठोरतम दंड प्रदान किया जाए दुष्कर्म पीड़िता बालिका के परिवार वालों को बतौर मुआवजा ₹5,000,000 प्रदान किए जाएं, बिटिया जब तक पूर्ण रूप से स्वावलंबी ना बन जाए तब तक उसके संपूर्ण खर्चे और सुविधाओं की जिम्मेदारी प्रशासन अथवा राज्य सरकार उठाए।’

इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदेश यादव तथा क्षमा श्रीवास्तव द्वारा ज्ञापन दिया गया, साथ ही कहा गया कि संगठन के प्रमुख महेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा दुष्कर्म पीड़िता बालिका को न्याय दिलाने हेतु सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन करने वाले प्रमुख लोगों में प्रत्यूष सनातन, मनीष पांडेय, महेश मिश्र ,सौरभ त्रिपाठी, भारती सिंह, रोही खान, सुनील यादव, प्रतिभा सिंह, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, कमलापति, राम कुमार, मनोज कुमार, शत्रुघन प्रजापति, दुर्गेश प्रताप मौर्य, आशुतोष कुमार सोनी, दिनेश निषाद, प्रवीण शंकर ,विजय खरे, गुंजन संदीप शर्मा, सुशील यादव, दुर्गेश सोनकर, प्रियांशु कुमार, देवेंद्र तिवारी, सुशील कनोजिया, दीपक कुमार, धर्मेंद्र तिवारी ,रौनक गुप्ता, संतोष विनोद कुमार, शुभम, कृष्ण कुमार, आर्यन पटेल, यश पाठक, बाबा सूरज निषाद, भारत वर्मा, शेखर गुप्ता ,आशीष ओमकार, विशाल, विनय ओम रामानी, मनीष यादव, अमित निषाद सत्यम निषाद, नितिन मौर्य, प्रत्यूष सनातन, सुशील कनोजिया, सुशील यादव, संदीप शर्मा, अभिषेक बाबा, आशीष सोनकर, शत्रुघ्न, मंगल चौहान, सहित की लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें