झांसीः नगर निगम पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास ट्वीट के अलावा कुछ नहीं बचा है। सपा माफियाओं, गुंडों को संरक्षण देने वाली पार्टी है, इसीलिए जनता ने उन्हें चुनाव में नकार दिया है। अब सपा पार्टी रसातल में जा रही है।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन ’भारत’ पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलने वाली पार्टी है। जबकि कांग्रेस, सपा, शिवसेना, राजद, राष्ट्रीय कांग्रेस आदि पार्टियों में एक ही परिवार का दबदबा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी खुद कोई फैसला नहीं ले सकते, उन्हें नकली गांधी परिवार से पूछना पड़ता है।
ये भी पढ़ें..G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक…
वहीं, एक मैरिज हाउस में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में झांसी और कानपुर के भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पार्षद जनता की अहम कड़ी होते हैं। लोगों को अपनी विचारधारा से जोड़ने में उनकी अहम भूमिका है। पार्षद ही सरकार की योजनाओं और पार्टी की नीतियों का बेहतर प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के लिए गोटियां बिछाने में लगे हैं, जबकि भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)