राजस्थान

अलवर में जनता कॉलोनी बरसात के पानी से जलमग्न परेशान लोगों ने किया रोड जाम

Janata Colony Alwar submerged rain water troubled people block road
Janata Colony Alwar submerged rain water troubled people block road अलवर: शहर के वार्ड नंबर 39 मूंगास्का स्थित जनता कॉलोनी बारिश के पानी से डूब रही है। सुबह 11 बजे से लगा जाम दोपहर एक बजे तक भी नहीं खुल सका। किसी भी विभाग का अधिकारी लोगों की समस्या सुनने नहीं पहुंचा। इसके बावजूद लोग वहां जाम लगाकर बैठे रहे। कॉलोनी के डूबने से परेशान स्थानीय लोगों ने आज सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. सड़क के दोनों ओर बल्लियां बांधकर जाम कर दिया गया है। घटना की सूचना के बाद अरावली विहार थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. स्थानीय लोगों ने बताया कि जनता कॉलोनी में कई दिनों से पानी भरा हुआ है. जिससे होकर लोगों को निकलना पड़ता है। स्कूल खुल गए हैं, सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे बच्चों को हो रही है. ऐसे में लोग जाम लगाने को मजबूर हैं। नहीं है वार्ड में नालियां व सड़के महिलाओं ने बताया कि जनता कॉलोनी में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। लोगों ने घर तो बना लिया, लेकिन प्रशासन की ओर से वहां न तो नाली बनायी गयी और न ही सड़क. कुछ जगहों पर सड़कें तो बन जाती हैं, लेकिन जहां कच्ची होती हैं, वहां पानी भर जाता है, जिससे आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह भी पढ़ें-Karnataka: चुनावी वादों के क्रियान्वयन में देरी, विधानसभा में BJP का हंगामा स्कूली बच्चों को होने वाली दिक्कतें स्कूल खुल गए हैं, ऐसे में सुबह-शाम स्कूल आने वाले बच्चों को पानी से निकलने में दिक्कत हो रही है. कई बार बच्चे भी पानी में गिर जाते हैं। बच्चों ने घरों से बाहर खेलना बंद कर दिया है। बच्चों के रिश्ते भी नहीं हो रहे हैं महिलाओं का आरोप है कि कॉलोनी में न तो नाली है और न ही सड़क, जिसके कारण पूरी कॉलोनी में बारिश और घरों का गंदा पानी भरा हुआ है। ऐसे में यहां आम आदमी की जिंदगी नरक बन गई है। जिसके कारण रिश्तेदार भी यहां नहीं आते और अब तो आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)