जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव 2024

J&K Voting: घाटी में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह, बूथों पर लगी लंबी कतारें

blog_image_662b6fb22bd57

Lok Sabha phase 2 voting: पुलवामाः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर शुक्रवार सुबह 07 बजे से मतदान जारी है। वहीं  केंद्र शासित प्रदेश की जम्मू लोकसभा (Jammu-kashmir Voting) सीट पर वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदाता वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है। जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 42.88 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

चार जिलों पर चल रहा मतदान

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों से लेकर मुख्य शहर जम्मू तक चुनावी माहौल है। हालांकि, छुट्टियों के कारण सड़कों पर कम वाहन नजर आ रहे हैं। लेकिन वोटिंग को लेकर हर तरफ बहस चल रही है। जम्मू लोकसभा सीट के तहत चार जिलों में मतदान चल रहा है। 

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Election Phase 2 Voting: वोटिंग में त्रिपुरा सबसे आगे, जानें सुबह 9 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

इसमें जम्मू, सांबा, रियासी और राजौरी की एकमात्र विधानसभा सीट सुंदरबनी-कालाकोट शामिल है। घाटी की सभी जिलों की 18 विधानसभाओं में बनाए गए 2416 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। इस सीट के लिए कुल मतदान केंद्रों में से 18 हरे और 46 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

बीजेपी और कांग्रेस होगी कांटे की टक्कर

बता दें कि इस सीट पर हैट्रिक लगाने के लिए बीजेपी ने जुगल किशोर को मैदान में उतारा है। इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी रमन भल्ला उन्हें चुनौती देने के लिए चुनावी रण में हैं। इसके साथ ही इस सीट से अंकुर शर्मा समेत कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)