उत्तर प्रदेश

बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया 'बाबर' की औलाद

sangeet-som

मेरठ: बीजेपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव को 'बाबर की औलाद' बताया है। दरअसल, बीजेपी नेता संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले दिनों बाबर की औलादों ने जिस तरह से मैनपुरी में महाराणा प्रताप का अपमान किया है, उसके बाद मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के खिलाफ लड़ेंगे। खुश करना चाहते हैं।

महाराणा प्रताप को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि बाबर और अकबर की संतानें इस तरह से महाराणा प्रताप का अपमान करती हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे अपनी सीमा में आएं। देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप घास की रोटी खाकर भी मुगलों के सामने नहीं झुके। आज मुगलों की संतानें उन्हें अपमानित करने का काम कर रही हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मंगलवार और अन्य चरणों में होने वाले चुनाव में क्षत्रिय समाज और सनातन समाज इन्हें सबक सिखाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Poonch Terror Attack: सेना ने जारी किए दो आतंकियों के स्केच, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

सपा कार्यकर्ताओं पर क्या है आरोप

सपा कार्यकर्ताओं पर 4 मई को मैनपुरी में अखिलेश यादव के रोड शो के बाद महाराणा प्रताप का अपमान करने का आरोप है। रोड शो के बाद सपा कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़ गए और पार्टी का झंडा फहराया। इस घटना के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों में गुस्सा भी देखा गया। पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)