Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu Kashmir: कुपवाड़ा में लश्कर के 5 मददगार अरेस्ट, आतंकियों तक पहुंचाते...

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में लश्कर के 5 मददगार अरेस्ट, आतंकियों तक पहुंचाते थे हथियार

Jammu Kashmir, कुपवाड़ाः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा जिले से गोला-बारूद और हथियारों की तस्करी में शामिल आतंकवादियों के पांच मददगारों को गिरफ्तार किया है। कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि यह कार्रवाई सेना की 9 पैरा फील्ड रेजिमेंट के सहयोग से की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीओके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी – गबरा करनाह के मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और धन्नी करनाह के काजी मोहम्मद खुशाल, दोनों सीमा पार से काम कर रहे हैं। रियर सुधपोरा करनाह के जहूर अहमद भट का भंडाफोड़ किया गया है और उसके द्वारा भेजे गए गोला-बारूद और हथियारों की तस्करी में शामिल एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मन्हास ने कहा कि सीमा पार से भेजी गई खेप अन्य आतंकवादी सहयोगियों तक पहुंचा दी गई जो जहूर और अन्य के संपर्क में भी थे। आगे के सुरागों के आधार पर, चार और आतंकवादी आरोपियों – खुर्शीद अहमद राथर, मुदस्सिर शफीक, गुलाम सरवर राथर सभी गबरा करनाह के निवासी और काजी फजल इलाही को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से हथियार, गोला-बारूद, 5 एके राइफल, 5 एके मैगजीन और अन्य सामग्री बरामद की गई।

Rahul Gandhi की न्याय यात्रा पर हमले की आशंका, कांग्रेस ने सुरक्षा के लिए ममता सरकार को लिखा पत्र

फिलहाल जहूर और उसके साथियों से हो रही पूछताछ

उन्होंने ने बताया कि इस मॉड्यूल का सरगना जहूर अहमद बट है। वह अपने चार अन्य साथियों के साथ पीओके में बैठे दो आतंकी आकाओं मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशाल के साथ लगातार संपर्क में था। शकूर मूल गबरा करनाह का रहने वाला है और काजी दानी करनाह का रहने वाला है। ये दोनों करीब 25 साल से जम्मू-कश्मीर में गुलाम हैं और वहीं से कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल जहूर और उसके साथियों से पूछताछ जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें