जम्मू कश्मीर Featured

Sopore Encounter: सोपोर मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर, सेना के दो जवान घायल

sopore terrorist encounter

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर (Sopore Encounter) के सोपोर में पिछले दोनों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Sopore Encounter) जारी है। शुक्रवार को सुरक्षा बलों दो आतंकवादी मार गिराया। इस गोलीबारी में सेना के दो जवान व एक नागरिक घायल हो गए। फिलहाल घायल शख्स को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी 

दरअसल आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, सेना और सीआरपीएफ सहित सुरक्षा बलों ने गुरुवार को सोपोर शहर के नौपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के पास पहुंचे, उन्होंने पास के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

 ये भी पढ़ेंः-Patna Hotel Fire: पटना के होटल में लगी आग में 6 लोगों की जलकर मौत, कई लोग झुलसे

आतंकियों की फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। एक नागरिक के कंधे पर भी गोली लगी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। जारी इस गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए हैं। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने कहा, ''इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।''

Sopore Encounter: पिछले पांच महीने पहले 5 आतंकी ढेर

करीब पांच महीने पहले 17 नवंबर को कुलगाम के एक घर में छिपे पांच आतंकियों को मार गिराया गया था. इनमें से एक नाबालिग था। एक दिन पहले मिली सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)