Featured राजस्थान

Rajasthan: प्रदेश में फिर बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला, IPS बीजू जॉर्ज होंगे जयपुर पुलिस के नए मुखिया

IPS-tranfar
ips-tranfar जयपुरः राजस्थान में इस साल के अंत तक प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने IAS-IPS के बाद देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 336 आरएएस को भी बदल दिया। इसके अलावा निर्वाचन विभाग के निर्देशों के मद्देनजर गहलोत सरकार ने जयपुर कमिश्नरेट में बदलाव कर दिया है। साढ़े चार साल के बाद अब जयपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे आंनद श्रीवास्तव की जगह IPS बीजू जॉर्ज जोसफ (Biju George Joseph) को जयपुर पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है। जबकि आनंद श्रीवास्तव को अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्थान में सोमवार देर रात दो IPS अधिकारी के तबादले किए, जिसमें ये बड़ा बदलाव किया गया है।

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है बीजू जॉर्ज जोसेफ

बीजू जॉर्ज जोसेफ (Biju George Joseph) 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह कार्यवाहक आयुक्त थे। चुनावी साल में गहलोत सरकार ने जोसेफ को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जोसेफ को राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। जोसेफ फिलहाल एडीजी विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जोसेफ को पुलिस विभाग में एक समस्या समाधान अधिकारी और एक अच्छे टीम लीडर के रूप में जाना जाता है। साढ़े चार साल से ज्यादा समय तक जयपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस आनंद श्रीवास्तव को ईसीआई की गाइडलाइन के चलते गहलोत सरकार ने हटा दिया है। ये भी पढ़ें..LPG Cylinder Price: 100 रुपये सस्ता हुआ गैस स‍िलेंडर ! जानें आपके शहर में कितने घटे दाम भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी तीन साल से अधिक समय से तैनात है तो उसे चुनाव से पहले बदला जाना चाहिए। ईसीआई की इसी गाइडलाइन के तहत लंबे समय बाद गहलोत सरकार ने जयपुर कमिश्नर पद से आनंद श्रीवास्तव का तबादला कर दिया है। चुनावी साल में उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की अहम और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

336 RAS और 120 SDM भी बदले

इसके अलावा देर रात प्रदेश में 336 आरएएस और 120 एडीएम की भी बदल दी गईं। प्रदेश में रिटर्निंग ऑफिसर के करीब 90 पद खाली थे, जिन्हें तबादलों के जरिए भरने की कोशिश की गई है। यह तबादले जन प्रतिनिधियों की राय के आधार पर किए गए हैं। जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सरकारी योजना के अनुसार फील्ड अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक 120 एसडीओ को इधर से उधर किया गया है।तबादला सूची में भानु प्रकाश इटुरू को सचिव गृह, उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बीकानेर और वी सरवण कुमार को आयुक्त विभागीय जांच में लगाया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)