मध्य प्रदेश Featured

उज्जैनः अग्नि कांड के बाद जागा प्रशासन, होटलों और अन्य संस्थानों की जांच जारी

indore 5412_963
इंदौरः इंदौर में अग्निशमन व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। जिले में अग्निकांडों को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंगलवार को राऊ एसडीएम विनोद राठौड़ ने तहसीलदार नारायण नंदेड़ा और नगर पालिका राऊ के सीएमओ व अन्य अधिकारियों के साथ अग्निशमन यंत्र, सुरक्षा उपकरण और अग्नि सुरक्षा के लिए विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया।

टीम ने की उपकरणों की जांच

एसडीएम विनोद राठौड़ ने बताया कि राऊ क्षेत्र के विभिन्न होटलों की जांच की गई। जांच में सुरक्षा प्रबंधन में खामियां पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया और अगले सात दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित और चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पपाया ट्री होटल राऊ चौराहा इंदौर की जांच की गई। सभी उपकरण एवं उनका प्रमाणीकरण मापदण्ड के अनुरूप पाया गया। उपकरण काम कर रहा है और अद्यतित है। इस संबंध में मौके पर ही उपकरणों की जांच कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सभी उपकरण चालू पाये गये।

होटलों को दिया गया नोटिस

इसी तरह होटल द रेड मेपल रो में अग्निशामक यंत्र और अग्नि सुरक्षा को लेकर जांच की गई। जिसमें पाया गया कि होटल में लगाए जा रहे हाइड्रेंट सिस्टम, नोजल पाइप आदि अग्नि सुरक्षा उपकरण अभी भी अधूरे हैं। गलियारों, रसोई, लॉबी आदि में हीट/धुआं बुझाने वाले यंत्र नहीं लगाए गए हैं। आग से संबंधित कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसलिए उनकी जांच नहीं हो सकी। होटल अग्निशमन यंत्रों के भरोसे ही चल रहा है। रसोई और होटल के कचरे के निस्तारण की व्यवस्था भी उचित नहीं है। होटल को सात दिन का नोटिस जारी किया गया है। सात दिन के अंदर काम पूरा नहीं होने पर होटल में बुकिंग पर रोक लगा दी जायेगी। यह भी पढ़ेंः-यूपी चुनावः प्रथम चरण के लिए अब तक 46 प्रत्याशियों ने किया नामांकन इसी तरह होटल एनराइज राउ में फायर सिस्टम काम नहीं कर रहा था। जांच के दौरान पता चला कि होटल में फायर सेफ्टी के लिए हाइड्रेंट, स्प्रिंकलर आदि इंतजाम तो हैं, लेकिन इन सबको चलाने वाला मोटर सिस्टम खराब है। इस कारण इस होटल का फायर सिस्टम चेक नहीं किया जा सका। होटल को दो दिन का समय दिया गया है। दो दिन में व्यवस्था ठीक करने का नोटिस दिया गया है। अन्यथा होटल में गेस्ट बुकिंग पर रोक लगा दी जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)