Samantha Ruth Prabhu: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर पैन इंडिया स्टार सामंथा रुथ प्रभु अलग अलग कारणों से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अब इसी बीच सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने अपने घर पर क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर दी हैं, उन्होंने आज यानी बुधवार को अपने घर पर क्रिसमस की सजावट की कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा रुथ प्रभु ने अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि, ‘हैप्पी हॉलीडे।’
Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा ने ‘गेलैटो’ के साथ की एक्सरसाइज, वीडियो वायरल
सामंथा रुथ प्रभु ने शुरू की क्रिसमस की तैयारियां
अगर हम बात करें सामंथा रुथ प्रभु के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की तो उनके 30.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने घर को क्रिसमस ट्री और अन्य सजावटों की तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की। अभिनेत्री ने इंस्टा स्टोरीज पर खूबसूरत क्रिसमस ट्री को फाइनल टच देते हुए एक झलक शेयर की। अगर हम बात करें उनके ड्रेस की तो वो यहां पर बेज रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आई।
Samantha से तलाक पर Naga Chaitanya को नहीं है पछतावा, बोले-मेरे लिए यह एक सबक है..
वहीं अन्य तस्वीर में ‘यशोदा’ अभिनेत्री अपने पालतू कुत्ते को पकड़कर सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं और कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं। सामन्था ने तस्वीरों को कैप्शन दिया कि, घर और हैप्पी हॉलीडे।
अगर हम बात करें सामंथा रुथ प्रभु के काम की तो उनको आखिरी बार फिल्म कुशी में देखा गया था जिसमे उनके साथ अभिनेत्री विजय देवरकोंड लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं जिस पर काम चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)