खेल Featured

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित समते 4 दिग्गजों को आराम, रहाणे बने कप्तान

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। वह दूसरे टेस्ट का हिस्सा होंगे। कोहली की अनुपस्थिति में अंजिक्या रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे। जबकि चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान होंगे । इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है।

ये भी पढ़ें..कासगंज मामले में नया ट्विस्ट, मृतक के पिता ने पुलिस को क्लीन चिट देने से किया इनकार

टीम में विकेटकीपर केएस भरत नए चेहरे हैं। इनके अलावा जयंत यादव को भी मौका मिला है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में और दूसरा टेस्ट तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

अजिंक्या रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल,चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)